Kamika Ekadashi 2022: कामिका एकादशी के दिन क्या दान करें क्या नहीं | Boldsky *Religious

2022-07-23 9

हिंदू धर्म में दान का बड़ा महत्व बताया जाता है। इसलिए लोग विशेष दिन, व्रत और त्योहारों में कुछ न कुछ दान अवश्य करते हैं। 4 अगस्त को कामिका एकादशी है। मान्यता है एकादशी व्रत रखने से व्यक्ति के समस्त दुखों और पापों का अंत हो जाता है। इस दिन दान-पुण्य करने का भी बहुत महत्व माना गया है। जो व्यक्ति एकादशी व्रत रखता है वो विष्णु भगवान की विधिवत पूजा करने के बाद कुछ न कुछ दान अवश्य करता है। बिना दान कर्म के कोई भी व्रत या पूजन अधूरा माना जाता है। जानिए एकादशी पर किन चीजों का दान करने से पैसों संबंधी परेशानियां दूर होने की मान्यता है।

Charity is said to be of great importance in Hinduism. That's why people do some charity on special days, fasts and festivals. Kamika Ekadashi is on 4th August. It is believed that by observing Ekadashi fast, all the sorrows and sins of a person end. It is also considered very important to do charity on this day. The person who observes Ekadashi fast, after duly worshiping Lord Vishnu, definitely donates something.

#Kamikaekadashikyadaankarekyanahi

Videos similaires